🌹 *अष्टशताब्दी महोत्सव के स्मृती मे* 🌹
————————————-
🌹 *श्री चक्रधरस्वामीजी का 108 कोटी नामस्मरण मंदीर का निर्माण कार्य खणेपुरी यहा दिन रात हो रहा है..*
🌹 *परब्रह्म परमेश्वर अवतार सर्वज्ञ श्री चक्रधरस्वामी जी के अवतार स्वीकार के 800 साल पुरे होने के उपलक्ष्यमे पुरे देशमे अष्टशताब्दी महोत्सव बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.*
🌹 *खणेपुरी जि. जालना यहा से पुरे भारतवर्ष मे 12 वर्षीय मार्गशीर्ष मास सार्वत्रिक महाजप यज्ञ मे हजारो लाखो संत महंत भिक्षु वासनिकोने संकल्प छोडकर 108 कोटी नामस्मरण किया था और उस यज्ञका उद्यापन महापर्व दि.16/01/2014 के दिन गंगा पात्रमे श्रीआत्मतीर्थ पांचाळेश्वर यहा किया था. इस जपयज्ञ मे हिस्सा लेनेवाले देशके हजारो नामधारक, संत, महंत, वासनिक बडी श्रद्धा और भक्तीसे भाव से एक एक दगड का दान देकर खणेपुरी यहा सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी जीके श्रीचरणांकित तीर्थस्थान के उपर 108 कोटी नामस्मरण मंदिर बना रहे है. कार्य बडी तेज गतीसे चल रहा है. अष्टशताब्दी के स्मृतीमे इस मंदिर के दर्शनी भागमे शिलालेख लिखकर यह मंदीर जपयज्ञ के श्रद्धावान साधकोंके ओरसे अष्टशताब्दी महोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीचक्रधर महाराज जी के श्री चरणोमे अर्पण किया जायेगा.*
🌹 *यह मंदीर नामस्मरण साधकों के पवित्र, सात्विक, और स्वकष्टार्जित दान मे बनाया जा रहा है. कलियुग मे इस भूमीपर बनाया गया यह मंदीर आनेवाली हजारो पिढियोंको श्री चक्रधरस्वामी जी के विचारो का संदेश देता रहेगा…*
*महंत श्री प्रज्ञासागरबाबा महानुभाव*
*आर्चक, 108 कोटी नामस्मरण मंदिर*
*खणेपुरी, मो.9850448501*